नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन
Padmavat Media March 27, 2021
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन
रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर ।
खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत भाणदा में हर साल होली के पांचवे दिन तालाब के किनारे इस मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर मेले में एकत्रित होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी कोविड-19 को देखते हुए इस बार ग्राम पंचायत भाणदा के सरपंच भरत गरासिया मय कार्यकारिणी ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि इस बार मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। बावलवाडा थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि हमने भी ग्राम पंचायत को मेला नहीं करने के बारे में बताया था जिस पर पंचायत कमेटी ने भी बैठक कर यह उचित निर्णय आमजन में कोविड 19 नहीं फेले उसको देखते हुवे निर्णय लिया। ग्राम पंचायत भाणदा के सरपंच महोदय ने लिखित रिपोर्ट देकर हमें बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी कोविड-19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुवे आदिकाल से चली आ रहे इस मेले को स्थगित किया जाता है। आमजन में कोरोना महामारी कोविड-19 प्रकोप नहीं बड़े इसको देखते हुवे यह उचित कदम उठाया गया है। बावलवाड़ा के थानाधिकारी श्रवण जोशी ने भी पदमावत मीडिया के माध्यम से बताया कि इस बार आप होली का त्यौहार भी घर पर सुख शांति से मनाएं और आमजन से भी अपील की है। कि होली पर सुख शांति आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। आपसी भाईचारे से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए होली का पर्व घर पर ही मनाए मास्क का उपयोग करें सामाजिक दूरी बनाए रखें और हो सके तब तक बिना कारण से घर से बाहर नहीं निकले। कोविड-19 को देखते हुए इस मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेल...
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर । ...
March 27, 2021