नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
क्षेत्र के विकास के लिए राजनीतिक सोच में लाना होगा बदलाव- परमार
Padmavat Media March 24, 2021
क्षेत्र के विकास के लिए राजनीतिक सोच में लाना होगा बदलाव- परमार
रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया ।
खेरवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डाँ दयाराम परमार ने नयागाव पंचायत समिति की प्रथम साधारण सभा में संबोधित करते हुवे कहा कि प्रजातंत्र राज में जनता ने आपको अपना अमूल्य मतदान करके जाे जिम्मेदारी दी है उसके अनुसार ईमानदारी से अपने क्षेत्र में कार्य करे ।
डाँ परमार पंचायत समिति नयागाँव में मुख्य अतिथि के तौर पर से संबोधित कर रहे थे । परमार ने कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष में नयागाँव में उपखण्ड कार्यालय और राजकीय महाविद्यालय खुलवाने का पूरा प्रयास करुंगा । परमार ने बताया कि पंचायत समिति भवन के लिए भूमि आवंटन हाे गई है।भवन निर्माण के लिए बजट आवंटन की कार्यवाही जल्द ही शुरु कर दी जायेगी ।उन्हाेने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राजनीतिक साेच में बदलाव लाना जरुरी है ।
डाँ परमार ने कहा कि नयागाँव तहसील में हर्षावाडा,डेरी,नगर,पहाडा, करावाड़ा,घाटी,थाणा,असारीवाडा,सरेरा,महुआल,सकलाल,चिताैडा,छाणी,कनबई,जायरा,मालीफला,डबायचा,भाेमटावाडा,पाटीया,झंजरी गुडा,देमत,खेडाघाटी,बलीचा, नयागाँव ग्राम पंचायतें कुल 25 पंचायते शामिल की है ।
उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा प्रमाेद सीरवी ने बताया कि तहसील नयागाँव में कुल 18 पटवार मण्डल लिए गये है । पंचायत समिति नयागाँव की नगर,घाटी,चिताैडा,देमत ग्राम पंचायताें के भवनाें के लिए जमीन आंवटित कर दी है । उपखंड अधिकारी ने काेराेना की गाईड लाईन की पालना करने का आग्रह करते हुए सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण कराने का जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया । साधारण सभा में पहाड़ा पीएचसी पर एम्बुलेंस की मांग, समेत कई मामले उठे जिसका जल्द निराकरण करने की बात की गई ।
साधारण सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार ने की । पंचायत समिति की विकास अधिकारी आरती गुप्ता ने अतिथियाें का स्वागत का माला,साफा शाँल ओडा कर स्वागत किया तथा विकास कार्याें की सभा में जानकारी दी ।
सभा में उप पुलिस अधीक्षक केशरियाजी,विक्रमसिंह,जिला परिषद सदस्या विशल्या काेठारी,उप प्रधान लवखुश सालवी,पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार सहीत पंचायत समिति सदस्य,क्षेत्र के सरपंचगण, अधिकारी उपसि्थत थे। अन्त में प्रधान कमला परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेल...
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर । ...
March 27, 2021