नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
सूचना के अभाव में विशेष ग्राम सभा बनी महज खानापूर्ति
Padmavat Media March 23, 2021
सूचना के अभाव में विशेष ग्राम सभा बनी महज खानापूर्ति
रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर।
सरकार के आदेश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर के आदेश पर जिला उदयपुर के तमाम ग्राम पंचायतों में “विशेष ग्राम सभा”का आयोजन करना था बकायदा अधिकारियों ने लिखित में आदेश जारी कर ग्राम सभा आयोजित कर बाल विकास विभाग के खाली पदो के आवेदन, वनाधिकार कमेटी का गठन, और केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान का शुभारंभ कर उसकी जानकारी और आमजन को शपथ दिलाई जाने की रूपरेखा थी लेकिन नायगांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पहाड़ा में आमजन को ग्राम सभा का प्रचार प्रसार नहीं होने से न तो पंचायत वासी मौजूद हुवे न वार्ड पंच मौजूद हुवे । मीडिया द्वारा जानकारी लेने पर उपसरपंच साकर चंद लबाना ने दूरभाष पर बताया कि हमें ग्राम सभा की कोई सूचना नहीं दी गई है हमें ही सूचना नहीं है तो वार्ड वासियों को क्या सूचना होगी । ग्राम सभा में 10% ग्रामवासियों की उपस्थित अनिवार्य है तभी ग्राम सभा मानी सफल मानी जाती है । ग्राम सभा में सचिव रतन लाल पटेल, सरपंच बिंदु गरासिया, वार्ड पंच निरमा देवी मौजूद थी इसके अलावा कोई मौजूद नहीं था । पीएलवी नंदलाल गर्ग ने बताया कि ग्राम सभा में पैसा एक्ट कानून के बारे में भी जानकारी देनी थी लेकिन ग्राम सभा में उपस्थिती नहीं होने किसी पर कुछ विचार नहीं हो सका किसी भी विभाग से कोई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे । पंचायत समिति के पहाड़ा ग्राम का चयन आदर्श ग्राम योजना में हुआ है उसकी भी सर्वे की जानी है ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेल...
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर । ...
March 27, 2021