नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमन कार्यक्रम के तहत विद्यालय में दिल्ली की टीम ने किया सत्रों का अवलोकन
Padmavat Media March 22, 2021
इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमन कार्यक्रम के तहत विद्यालय में दिल्ली की टीम ने किया सत्रों का अवलोकन
रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया।
उदयपुर जिले में शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमन एशिया एवं जतन संस्थान उदयपुर के सयुंक्त तत्वाधान में पिछले एक वर्ष से खेरवाड़ा ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के लड़कों के साथ जेंडर पर संवेदनशीलता, समानता, हिंसा एवं मर्दानगी के मुद्दों पर आधारित जेम्स कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाली चाइल्ड इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन दिल्ली के सदस्यों द्वारा फील्ड विजिट संपादित की गई। जिसमें मुख्य रूप से खेरवाड़ा ब्लॉक में जेम्स कार्यक्रम के दौरान लड़कों में आ रहे बदलावों,चुनौतियों,आगामी समय में व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श किये गये। विजिट के दौरान दो विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक डेरी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक परबीला में जेम्स कार्यक्रम के तहत संचालित सत्रों का अवलोकन किया गया एवं जेम्स अध्यापक एवं प्रधानाचार्य के साथ बच्चों के व्यवहार एवं उनकी सोच में परिवर्तन के बारे में चर्चा की गई। विद्यालय अवलोकन के बाद खेरवाड़ा समग्र शिक्षा कार्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर एवं एसीबीओ प्रकाश जैन,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरी के प्रधानाचार्य महादेव प्रसाद व्यास,जेम्स के मास्टर ट्रैनर अनिल उपाध्याय, आनंद कुमार , रजनीश कुमार पानेरी , कृष्णा मीणा के साथ भी वार्ता की गई । इस निरक्षण के दौरान चाइल्ड इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन दिल्ली की और से अंकित ,निकिता एवं अनिंदो गुप्ता,इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमन एशिया से हेमलता वर्मा , मनोज गौड़, ब्लॉक कॉर्डिनेटर फैन्सी राणा, उदयपुर के खेरवाड़ा ब्लॉक में जेम्स कार्यक्रम की पार्टनर संस्था जतन संस्थान के रणवीर सिंह ,मनीष शर्मा ,देव नारायण गुर्जर , शोभा जाट,दुर्गेश वैष्णव , कीर्तिकान्त गामोठ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम खेरवाडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के समय में लड़कों के साथ जेंडर पर संवेदनशीलता , समानता के मुद्दों पर बहुत ही आवश्यक मुद्दा है। यह कोई विशेष मुद्दा नहीं है जेंडर शिक्षा , बुनियादी एवं स्कूली शिक्षा का ही मुद्दा है। हमारा समाज समाजिक रूढि़वादिता , परंपराओं से जकड़ा हुआ है। उसको बदलने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन जेम्स प्रोजेक्ट से खेरवाड़ा में समानता की शुरुआत हो गई है। इसी प्रकार अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन,प्रधानाचार्य महादेव प्रसाद व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जानकारी ब्लॉक कॉर्डिनेटर फैन्सी कुमारी राणा ने दी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेल...
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर । ...
March 27, 2021