नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
पदमावत मीडिया के वीडियो एडिटर सूर्यकांत व्यास का इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
Padmavat Media January 19, 2021
जयपुर के सूर्यकांत व्यास का इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
जयपुर: जयपुर के आमेर निवासी सूर्यकांत व्यास का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। सोमवार को जब इसकी जानकारी मिली तो परिजनों में खुशी का माहौल छा गया। सूर्यकांत व्यास पदमावत मीडिया के जयपुर जिला ब्यूरो हेड व वीडियो एडिटर के पद पर है। जैसे ही पदमावत मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में जब इसकी जानकारी मिली तो पदमावत मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप के सभी सदस्यों ने सूर्यकांत व्यास को बधाई दी है। सूर्यकांत व्यास पदमावत मीडिया के माध्यम से इतिहास रचने का काम किया है। सूर्यकांत ने कोरोना महामारी के समय में पदमावत मीडिया की ओर से कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। उसी के साथ सूर्यकांत व्यास ने कई जरूरतमंदों की निरंतर सेवा की। पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने हमारे पदमावत मीडिया के जिला ब्यूरो हेड व वीडियो एडिटर सूर्यकांत व्यास इस उपलब्धि के लिए “इंडियन मानवतावादी पुरस्कार” से नवाजा है। इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा यह सम्मान सिर्फ सूर्यकांत व्यास का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सूर्यकांत व्यास का नाम दर्ज होने पर पदमावत मीडिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूर्यकांत व्यास ने बताया की इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मेरा नाम दर्ज पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत के माध्यम से किया गया है पवन जैन पदमावत जी का हमेशा मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला है। उसी के साथ सूर्यकांत व्यास ने बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे मेरे स्वर्गीय पिता श्री जय कुमार व्यास जी, गुरुदेव श्रीमान मामराज अग्रवाल जी, बड़े भाई आशीष पंडिता जी औऱ हरि किशन जी का मुझे हमेशा मार्गदर्शन और मंगल आशीर्वाद मिला है। उन सभी के साथ मुझे बाबा श्याम का सदैव आशीर्वाद हमेशा रहा है। साथ ही बताया मेरा नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। नाम दर्ज होने पर मेरे पूरे परिवार में खुशी का माहौल छा गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्...
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्ष नियुक्त रिपोर्ट : सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा । खेरवाड़ा ...
February 23, 2021