नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
जानें जैन सोशल नेटवर्क के बारे में ?
Padmavat Media August 07, 2020
जानें जैन सोशल नेटवर्क के बारे में ?
“जैनर.नेट” फेसबुक की तरह काम करेगा
Advertisement
मुंबई : “जैनर.नेट” इस नाम से अपने तरह का पहला विशेष जैन नेटवर्क बनाया है, श्रीमती अनुपमा जैन ने।
अनुपमा जैन, सीईओ प्राउड टू बी जैन यूटयूब चैनल इसकी संस्थापक है। पत्रकार पवन जैन पदमावत ने बताया। ये फेसबुक की तरह का सारा कार्य आपके लिए करेगा, इसमें आप फ़ोटो, सेल्फी, अपने गाये हुए गाने, अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ की मस्तीभरी फोटो- वीडियो, अपने पूर्वजो की श्रधांजलि की फोटो, कहि घूमने गए है तो उसकी फोटो वीडियो, पुरानी सुनहरी यादे, बच्चों के अच्छी परसेंटेज आई है उनको बधाई, यानी जो भी एंटरटेन्मेंट और इन्फॉर्मेशन आप फेसबुक पर शेयर करते है, वो यहाँ भी कर सकते है, पर फर्क ये है कि यहां आपकी सब शेयरिंग सिर्फ अपने समाज के लोगो के बीच ही रहेगी, एक डर खत्म हो जाएगा, की हमारा डेटा कोई यूज नही कर ले, हमारी बच्चीयों की फ़ोटो – वीडियो का कोई मिसयूज नही कर ले, क्योंकि इसमें सिर्फ जैन बंधू ही होंगे। jainar.net, शुरू करने के पीछे उनका जैन संतों के प्रति असीम श्रद्धा और विश्वास भी है, इसमें आप अपने सभी जैन संत और साध्वियों के कार्यक्रम की फोटो – विडियो ओर जानकारी पोस्ट कर सकेंगे, ओर सारे जुड़े हुए जैन बन्धु उन्हें देखेगे, साथ ही 24 भगवानों के कल्याणक की जानकारी, जैन पर्वो की सूचनाओ से आप परिचित रहेंगे। तो देश विदेश के सभी जैन बन्धु ब्राउजर से इस लिंक के जरिये, तुरन्त जॉइन कीजिये, jainar.net और हां, आपने बिजनेस को भी सबके साथ यहां प्रमोट करे, अपने बच्चों के शादि – ब्याह करने के लिए बायोडाटा भी एक दूसरे के शेयर करें। तो सभी कुछ आपके हमारे फायदे का है, अपनी सारी बाते, हमारे अपनो के बीच और आपनो के साथ ही रहेगी। जॉइन कीजिये jainar.net साथ ही बहुत जल्दी “जैनर.नेट” का मोबाइल ऐप भी आने वाला है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे। अनुपमा जैन – 8961802909. यह जानकारी : पत्रकार पवन जैन पदमावत ने दी है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेल...
कोविड-19 के दृष्टिगत नहीं होगा इस बार भाणदा में पंचमी मेले का आयोजन रिपोर्ट: सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा उदयपुर । ...
March 27, 2021