भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की विभिन्न अपीलों के मद्देनजर गुणायतन द्वारा मधुबन-पारसनाथ पहाड़ी के आसपास के बसे गांवों में ऐसे लोग जिनकी रोजी-रोटी मजदूरी करके, डोली उठा कर या सब्जी आदि बेच कर चलती थी। इस विपदा की घड़ी में खाने की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। सामग्री का वितरण पीरटांड़ सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने की।
इसके पूर्व भी गुणायतन द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए नि:शुल्क मास्क का वितरण गुणायतन मंदिर में सेवा देने वाले स्थानीय दिहाड़ी व पत्थर मजदूरों के अकाउंट में ₹1000 प्रति मजदूर का अनुदान राशि देते हुए समाज सेवा के कई कार्य किये हैं। गुणायतन के ट्रस्टी सुभाष जैन ने बताया कि गुणायतन परिवार किसी भी त्रासदी के समय समाज के सबसे नीचे वर्ग की सहायता हेतु सदैव कृत संकल्पित है।