नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
आचार्य सन्मति सागर जी की जन्म जयंती समारोह में निजी विद्यालयों के 51 शिक्षकों का हुआ सम्मान
Padmavat Media February 03, 2020
आचार्य सन्मति सागर जी की जन्म जयंती समारोह में निजी विद्यालयों के 51 शिक्षकों का हुआ सम्मान
“आर्यिका प्रशांतमति माताजी संघ के सानिध्य में हुआ आयोजन”
Advertisement
(पत्रकार पवन जैन पदमावत)
भिंडर : नगर में संचालित तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय भिंडर में आचार्य सन्मति सागर जी महाराज की जन्म जयंती एवं आचार्य सूंदर सागर जी महाराज का आचार्य पद आरोहण दिवस समारोह विदुषी आर्यिका प्रशांतमति माताजी के संघस्थ आर्यिका देवागममति माताजी, आर्यिका समर्पितमती माताजी, क्षुल्लक महोदय सागरजी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी इंद्र लाल फांदोत ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर वया विशिष्ट अतिथि जयंतीलाल फांदोत, नरसिंह लाल उपाध्याय ,महेंद्र सोनी सहित कई श्रावक गण मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण, मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन और जिनवाणी भेंट अतिथियों द्वारा किया गया । मंगलाचरण संस्था प्रधान अनिल स्वर्णकार ने किया इस अवसर पर आर्यिका समर्पितमति एवं आर्यिका देवागममती माताजी ने कहा कि लौकिक शिक्षा के साथ संस्कार परक शिक्षा जीवन को आगे बढ़ाती है । तपस्वी सम्राट सन्मति सागर महाराज तप, त्याग की अनुपम मिसाल थे । उन्होंने अपने जीवन काल में 10,000 से अधिक निर्जल उपवास किए। क्षुल्लक महोदय सागर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है वह भावी पीढ़ी को शिक्षा एवं संस्कार देकर राष्ट्र की नींव रखता है वर्तमान में लौकिक शिक्षा के साथ नैतिक संस्कारों की महती आवश्यकता है। बच्चा शिक्षा प्राप्त करके बड़ा होने के बाद कोई अफसर बने या ना बने लेकिन एक अच्छा इंसान जरूर बने ,ऐसा प्रयास हर शिक्षक को करना चाहिए। कार्यक्रम समापन पर सोनी ग्रामीण सेवा संस्थान की ओर से भिंडर ब्लॉक के विभिन्न निजी विद्यालयों में कार्यरत 51 शिक्षक -शिक्षिकाओं का डायरी, पेन एवं ऊपरणा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल स्वर्णकार ने किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्...
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्ष नियुक्त रिपोर्ट : सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा । खेरवाड़ा ...
February 23, 2021