नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
करावली में भक्तामर महामण्डल विधान सम्पन्न
Padmavat Media January 08, 2020
गिंगला : निकटवर्ती करावली गांव में आचार्य अनुभवसागरजी महाराज के ससंघ सानिध्य में मंगलवार प्रातः श्रीजी का अभिषेक ओर शांतिधारा पश्चात श्री भक्तामर महामण्डल विधान हुआ। जिसमें विभिन्न मंत्रोच्चार से भक्तिमय स्वर लहरियों के साथ विधान आयोजक अजीत कुमार टाया परिवार सहित श्रावक-श्राविकाओं ने पूजन आराधना कर विधान मण्डप पर अर्घ समर्पित किये। इस अवसर पर आचार्य अनुभवसागरजी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म एक ऐसी महान शक्ति है जो सारी शक्तियां जब समाप्त हो जाती हैं, तब भी हमारे साथ रहती है। हम संसार की हर वस्तु पर श्रद्धा कर लेते हैं, हर रिश्ते पर विश्वास कर लेते हैं, लेकिन वास्तविक मित्र धर्म पर हमारा विश्वास नहीं जम पाता, क्योंकि धर्म तो आयुर्वेदिक औषधि के समान धीरे -धीरे अपना फल देता है ।आचार्य कहते हैं प्रवास के काल में विद्या हमारी मित्र हुआ करती है ,घर में पत्नी और व्याधि के समय औषधि, लेकिन यह सब एक सीमा तक ही हमारा साथ देते हैं,जबकि धर्म जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी प्राणी का साथ नहीं छोड़ता। धर्म की महिमा अचिंत्य है। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया आचार्य अनुभवसागर महाराज का दोपहर 1 बजे करावली से सलुम्बर के लिए मंगल विहार हुआ। आचार्य श्री का जावद से बजवाना, डूंगरपुर के लिए पद विहार चल रहा है। आचार्य श्री के सानिध्य में बजवाना बांसवाड़ा में अप्रैल में आयोजित होने वाली पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पात्रों का चयन 12 जनवरी को होगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्...
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्ष नियुक्त रिपोर्ट : सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा । खेरवाड़ा ...
February 23, 2021