नीलकंठ शिव मंदिर के प्रथम पाटो उत्सव की पूर्व तैयारी पाल ...
नीलकंठ महादेव थाना पाल की प्रथम पाटोउत्स की पूर्व तैयारी हेतु हुई बैठक खेरवाड़ा उपखंड के नयागाव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना के श्री नीलकं...
February 21, 2021
स्थानीय पत्रकारों और प्रकाशकों को अधिक सफलता और समृद्धि देता है एकमात्र माध्यम NewsReach
Padmavat Media August 12, 2019
ट्रिपल तलाक बिल, विराट की कप्तानी, फिल्म के विवाद या मूल्य का बढ़ना, इस सभी को पढ़ने के बाद, आपके शहर में क्या हुआ और कब, किस समय और किसके साथ हुआ? कौन प्रसिद्ध है और किसकी वजह से ये जानने को नही मिलता? तो अब आपके लिए आ गया हे न्यूज़रीच। स्थानीय समाचार और विषय को ज्यादा रोचक और विश्वसनीय बनाने के लिए। लेकिन यह तभी हो सकता है जब इसे किसी स्थानीय व्यक्ति या पत्रकार द्वारा प्रस्तुत किया गया हो। जिसके लिए न्यूज रीच एक खास व्यवस्था लेकर आया है।
पत्रकार मित्र जो कड़ी मेहनत करके समाचार लेकर आते हैं, कई बार पत्रिकाएं या साप्ताहिक नहीं छापते हैं, इस कारण उसको उचित सम्मान और समृद्धि मिलती नहीं है लेकिन अब न्यूज़रीच उनके लिए सबसे अच्छा माध्यम बन सकता हे। स्थानीय पत्रकारों को जो भी न्यूज़ मिलेंगे उसे न्यूज़रीच पर रख सकते हे। रखे गए न्यूज़ पर न्यूज़रीच कुछ विज्ञापन भी शामिल करेंगे। न्यूज़ के साथ मे विज्ञापन कितने देखे गए और उसके जरिए पत्रकार को मुनाफा मिलेगा। इस तरह न्यूज़ प्रकाशित किए जाएंगे और पत्रकार को नाम और दाम भी मिलपाएगा। इसी तरह, स्थानीय प्रकाशक भी अपने न्यूज़ न्यूज़रीच पर रख कर पैसा कमा सकते हे।
इस नए विचार के पीछे चार प्रमुख लोगो की मेहनत शामिल हे। जो सपने को सच्चाई मे बदलने की कोशिश कर रहे हे। और आज भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस चार नाम मे हिरेन, आशीष , दर्शन और सोनिया हे। आशीष और हिरेन को विज्ञापन क्षेत्र में २० साल का व्यापक अनुभव है जबकि दर्शन और सोनिया लॉ ग्रेजुएट हैं। इस पहेल को पंख मिले इस वजह से सबने साथ मिलकर आगे बढ़नेका सोचा और परिणामस्वरूप, एक शक्तिशाली माध्यम देश और दुनियाको देने के लिये आगे बढ़ रहे हे।
स्थापना होने के केवल 6 महीनों में न्यूज़रीच ने बहुत अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। प्रकाशक के विश्वास से आज १००० से ज्यादा प्रकाशक न्यूज़रीच के साथ जुड़े हुए हे। इसके अलावा देखे तो देश और दुनिया के करीब 10 लाख से ज्यादा जो मासिक सदस्य (उपयोगकर्ता) न्यूज़रीच से जुड़े हुए हे। वास्तव में एक तरह से शानदार शुरुआत है।
आने वाले दिनों में हर एक पत्रकार और स्थानीय न्यूज़ प्रकाशक अपनी इच्छा के अनुसार कमाई कर सके ऐसा प्रयास न्यूज़रीच हमेशा करता रहेगा। साथ मे पत्रकार अपनी पहचान बना सके ऐसा श्रेष्ठ और अच्छा माध्यम प्रदान किया जाएगा। स्थानीय न्यूज़ को ज्यादा महत्व मिले और सरल रूप से प्रकाशित हो ऐसी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे। अगर आप अभी भी स्थानीय न्यूज़ की तलाश मे हे तो न्यूज़रीच आपकी इच्छा को एक पल में पूरा करेगा। स्थानीय न्यूज़ एजेंसी वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए गए नंबर और वैबसाइट पर आप संपर्क कर सकते हे।
Website: www.newsreach.in
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्...
ममता मीणा वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान(मंच) की जिलाध्यक्ष नियुक्त रिपोर्ट : सतवीर सिंह पहाड़ा, ब्यूरो हेड पदमावत मीडिया खेरवाड़ा । खेरवाड़ा ...
February 23, 2021